12th history Chapter 2 Viral Objective Bihar Board Top3kaun newsviralsk

 12th history Chapter 2





मगध की प्राचीन राजधानी कहाँ थी?

(A) पाटलिपुत्र

(B) राजगृह

(C) वैशाली

(D) गया

Answer:-B

धम्म' को किसने शुरू किया था?

(A) चन्द्रगुप्त ने

(B) चन्द्रगप्त विक्रमादित्य ने

(C) अशोक ने

(D) कनिष्क ने

Answer:-C

. मौययवंश के संस्थापक कौन था?

(A) चन्द्रगुप्त

(B) बिन्दुसार

(C) अशोक

(D) बिस्मार्क

Answer:-A

समुन्द्रगुप्त की तुलना किस यूरोपीय शसक से की जाती है?

(A) मुसोलिनी

(B) नेपोलियन

(C) हिटलर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:-B

Q इंडिका का लेखक कौन है?

(A) चाणक्य

(B) मेगास्नीज

(C) हर्थवर्द्धन

(D) कालिदास

Answer:-B

Q चन्द्रगुप्त मौर्य किस किस धर्म के अनुयायी

(A) बौद्ध धर्म

(B) जैन धर्म

(C) शैव धर्म

(D) वैष्णव धर्म

Ans- B

मौर्य वंश का अंतिम राजा कौन था?

(A) अशोक

(B) कुणाल

(C) संप्रति

(D) वृहद्रथ

Answer:-D

Q. मौर्यवंश की राजधानी कहाँ थी?

(A) विदिशा

(B) दिल्ली

(C) पाटलिपुत्र

(D) राजगीर

Answer:-C

Q. मौर्यकालीन कलिंग राज्य कहाँ स्थित था?

(A) बिहार

(B) बंगाल

(C) उड़िसा

(D) मध्य प्रदेश

Answer:-C

Q. मौर्य प्रशासन में समाहर्ता कौन था?

(A) केंद्रीय मंत्री

(B) राजकीय कर संग्रह अधिकारी

(C) मुख्य न्यायाधिश

(D) अन्तःपुर का रक्षक

Answer:-B

Q. चाणक्य भारत के किस शिक्षण संस्थान में अध्ययन किया था?

(A) नालंदा विश्वविद्यालय

(B) तक्षशिला विश्वविद्यालय

(C) विक्रमशिला विश्वविद्यालय

(D) आदन्तपुरी विश्वविद्यालय

Answer:-B

Q. अशोक ने महेन्द्र और संघमित्रा को धर्म प्रचार के लिए किस देश में भेजा?

(A) जापान

(B) मिस्र

(C) वर्मा

(D) श्रीलंका

Answer:-D

मौर्य काल में 'ब्राहदेय' क्या था?

(A) पशु दान

(B) धन दान

(C) भूमि दान

(D) कृषि दान

Answer:-C

Q अशोक का व्यक्तिगत धर्म क्या था?

(A) बौद्ध धर्म

(B) जैन धर्म

(C) शैव धर्म

(D) वैष्णव धर्म

Answer:-A

Q. अशोक किस वंश का शासक था?

(A) नन्दवंश

(B) मौर्य वंश

(C) गुप्त वंश

(D) चोल वंश

Ans- D

अशोक कौन से बौद्ध भिक्षु के प्रभाव में आकर बौद्ध धर्म का समर्थक बन गया?

(A) उपगुप्त

(B) उपालि

(C) राधागुप्त

(D) नागसेन

Answer:-A

Q. किसने लिखा "वास्तविक सुकर्म वह है जिससे प्रजा सुखी तथा प्रसन्न हो"?

(A) मेगास्थनीज

(B) चंद्रगुप्त

(C) बिंदुसार

(D) कौटिल्य

Answer:-D

Q. मेगास्थनीज किस यूनानी शासक के राजदूत के में पाटलिपुत्र आया था?

(A) सिकन्दर

(B) फिलिप

(C) सेल्यूकस

(D) डिमेट्रियस

Answer:-C

Q. चंद्रगुप्त मौर्य के काल में कलिंग की राजधानी थी।

(A) तक्षशीला

(B) उज्जयनी

(C) तोषाली

(D) पाटलीपुत्र

Answer:-C

Q. "अर्थशाख" के लेखक कौन थे?

(A) वाल्मीकि

(B) वेदव्यास

(C) मेगास्थनीज

(D) कौटिल्य

Answer:-D

Q. क्षेमेन्द्र की रचना कौनसी है?

(A) मुद्राराक्षस

(B) अर्थशास्त्र

(C) वहृत और मंजरी

(D) कथासरितसागर

Answer:-C

Q. चन्द्रगुप्त का देहांत कहाँ हुआ था?

(A) पाटलिपुत्र में

(B) तक्षशिला में

(C) श्रवनवेलगोला में

(D) उज्जयनी में

Answer:-C

Q. मौर्यकालीन 'टकसाल' का प्रधान कौन था?

(A) कोषाध्यक्ष

(B) मुद्राध्यक्ष

(C) पण्याध्यक्ष

(D) तव्यनाध्यक्ष

Answer:- C

Q. आर्यभट्ट कहाँ का वासी था?

(A) मालवा

(B) कश्मीर

(C) तक्षशीला

(D) पटना

Answer:-D

Q. 'कलिंग युद्ध' का वर्णन किस अभिलेख में किया गया है?

(A) दसवें शिलालेख

(B) ग्यारहवें शिलालेख

(C) बारहवें शिलालेख

(D) तेरहवें शिलालेख

Answer:-D

Q मेगास्थनीज किस भारतीय शासक आया था?

(A) अशोक

(B) बिंदुसार

(C) चंद्रगुप्त मौर्य

(D) स्कन्दगुप्त

Answer:-C

Q. चीनी यात्री फाह्यान किस शासक के काल में भारत आया?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) विक्रमादित्य/चंद्रगुप्त द्वितीय

(C) अशोक

(D) कनिष्क

Answer:-B

Q बाणभट्ट की रचना कादम्बरी में किस शासन काल का वर्णन है?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) अशोक

(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

(D) हर्षवर्धन

Ans- D

Q. भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्णकाल कहलाता है

(A) मौर्यकाल

(B) गुप्तकाल

(C) मुगलकाल

(D) अंग्रेजों

Answer:-B

Q अर्थशाख में कितने प्रकार के विवाहों का उल्लेख है?

(A) दो

(B) चार

(C) आठ

(D) दस

Answer:-C

Q. अर्थशास्त्र की रचना कब कब हुई थी?

(A) छठी शताब्दी ईसा पूर्व में

(B) पांचवीं शताब्दी ईसा पूर्व में

(C) चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में

(D) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में

Answer:-C

Q. नालंदा विश्वविद्यालय के छात्र थे।

(A) फाह्यान

(B) ह्वेनसांग

(C) हर्ष

(D) कुमारगुप्त

Answer:-B

Q. अशोक द्वारा प्रचारित बौद्ध धर्म कहाँ प्रचलित नहीं हुआ?

(A) सीरिया

(B) ब्रिटेन

(C) श्रीलंका

(D) जापान

Answer:-B

Q. किस गुप्त शासक को लिच्छवी दोहित्र कहा जाता है?

(A) समद्रगुप्त को

(B) चंद्रगप्त को

(C) कुमारगुप्त को

(D) स्कंधगुप्त को

Answer:-A

Q. गुप्म काल में हस्ती सेना का प्रधान को क्या कहा जाता था?

(A) महासंधिवीग्रहिक

(B) महाश्वपति

(C) महापिलुपति

(D) महाबलाधिकृत

Answer:-C

Q. द्वितीय नगरीकरण के नगरों को क्या कहा जा

(A) ताम्रयुगीन नगर

(B) काँस्ययुगीन नगर

(C) लौहयुगीन नगर

(D) इनमें से कोई नहीं सा है?

Answer:-C

Q. भारत का प्राचीनत्तम ज्ञात अभिलेख कौन-

(A) सारनाथ का अभिलेख

(B) गिरनार का अभिलेख

(C) वोग्जाकोई का अभिलेख

(D) मथुरा का अभिलेख

Answer:-C

Q. किस अभिलेख में सतीप्रथा का उल्लेख मिलता है?

(A) प्रयाग अभिलेख

(B) एरण अभिलेख

(C) मेहरौली अभिलेख

(D) मधुरा अभिलेख.

Answer:-B

Q. पंचतंत्र की रचना किसने की?

(A) आर्यभट्ट

(B) वराहमीहीर

(C) कालिदास

(D) विष्णु शर्मा

Answer:-D

Q. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?

(A) अशोक

(B) समुद्रगुप्त

(C) स्कंधगुप्त

(D) कुमारगुप्त

Answer:-D

Q. किस गुम शासक को उसके सिक्का पर वीणा बजाते हुए दिखाया गया है?

(A) चन्द्रगुम प्रथम

(B) चन्द्रगुम द्वितीय

(C) समुद्रगुप्त

(D) कंदगुप्त

Answer:-C

Q. उत्तरी पश्चिमी भारत में प्राप्त अशोक के अभिलेखों में लिपि का प्रयोग किया गया

(A) खरोष्ठी लिपि

(B) अरामइक लिपि

(C) ब्राही लिपि

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:-A

Q अशोक के कुल कितने अभिलेख अभी तक प्राप्त हुये हैं?

(A) 35

(B) 30

(C) 40

(D) 44

Ans- D

Q. जीवक ने वैद्य की शिक्षा कहाँ से पायी?

(A) तक्षशीला

(B) राजगृह

(C) पाटलीपुत्र

(D) वैशाली

Answer:-A

Q. जीवक कहाँ का रहने वाला था? शीला का रहने व

(A) तक्षशीला

(B) बनारस

(C) पाटलिपुत्र

(D) राजगृह

Answer:-D

Q. जीवक की ख्याति किस रूप में थी?

(A) व्यापारी के रूप में

(B) प्रशासनिक अधिकारी के रूप में

(C) वैद्य के रूप में

(D) बौद्ध भिक्षु के रूप में

Answer:-C

Q 'अंग राज्य आधुनिक बिहार के किस जिले अवस्थित था?

(A) पटना

(B) नालंदा

(D) भागलपुर

(C) वैशाली

Answer:-D

Q. बिम्बिसार का संबंध किस वंश से था?

(A) नंदवंश

(B) हर्यक वंश

(C) शिशुनाग वंश

(D) मौर्यवंश वंश

Answer:-B

Q. जरासंध का संबंध किस वंश से था?

(A) हर्यकवंश

(B) वृहद्रथवंश

(C) नंदवंश

(D) मौर्यवंश

Answer:-B

Q. तक्षशिला किस राज्य में स्थित था?

(A) मगध

(B) अंग

(C) गांधार राज्य

(D) मल राज्य

Answer:-C

Q. सेल्युक्स ने अपनी पुत्री का विवाह किस राजा से किया था?

(A) अशोक

(B) विम्बिसार

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) कनिष्क

Answer:-C

Q. धर्मविजय का उल्लेख अशोक के किस शिलालेख में है?

(A) 11 वें

(B) 12 वें

(C) 13 वें

(D) 14 वें

Answer:-C

Q कालीदास किसके समकालिन थे.

(A) अशोक

(B) समुद्रगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त II

(D) कनिष्क

Answer:-c

Q. मगध का प्राचीनतम गजवंश कौन था?

(A) नंदवंश

(B) मौर्यवंश

(C) हर्यक वंश

(D) शिशुनागवंश

Answer:-C

Q. पाटलिपुत्र के किस राजा ने सर्वप्रथम अपनी गजधानी बनाई।

(A) बिम्बिसार

(B) अजातशत्रु

(C) उदायिन

(D) महापदमनद

Answer:-C

Q. पाटलीपुत्र नगर की स्थापना उदयिन ने किस नदी के संगम पर की थी?

(A) गंगा

(B) सोन

(C) पुनपुन

(D) इन सभी के मिलन स्थान पर

Answer:-D

Q. रथमूसल नामक आक्रमक यंत्र का प्रयोग किस जनपद में सबसे पहले किया गया?

(A) काशी

(B) वैशाली

(C) मगध

(D) कोशल

Answer:-C

Q. ताम्रलिति बंदरगाह अवस्थित था।

(A) गुजरात में

(B) करल में

(C) बंगाल में

(D) महाराष्ट्र में

Answer:-C

Q इलाहाबाद प्रशस्ति का लेखक कौन है?

(A) कालिदास

(B) शुद्रक

(C) हरिसन

(D) रविकीर्ति

Answer:-C

Q. प्राचीन भारत में ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय कहां स्थित था?

(A) मगध में

(B) गाँधार में

(C) अंग में

(D) पांचाल में

Answer:-A

. विश्व में पाई जानेवाली पहली धातु थी।

(A) लोहा

(B) ताँबा

(C) टीन

(D) चाँदी

Answer:-B

Q. भारत की सबसे प्राचीनतम लिपि थी।

(A) अरामइक

(B) ब्राह्मी

(C) प्राकृत

(D) पाली

Answer:-B

Q. प्रयाग प्रशस्ति का संबंध किस गुप्त शासक से है?

(A) चन्द्रगुप्त ।

(B) समुद्रगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

(D) स्कन्दगुप्त

Answer:-B

अपने स्वयं के खर्चे से सुदर्शन झील की मरम्मत किसने कराई थी?

(A) अशोक

(B) कनिष्क

(C) रुद्रदमन

(D) स्कन्दगुप्त

Answer:-C

Q. अशोक किस वंश का शासक था?

(A) नंद

(B) मौर्य

(C) पाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:-B


ध्यान रखें:--

आप हमारे एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। ‌ आपसे आग्रह‌ है कि किसी दूसरे जगह से स्कैनर नहीं लें‌

अभी के समय में काफी फ्राउड चल रहा है 🙏 बिना विश्वास किए यह काम भूलकर भी नहीं करें। कुछ लोग स्कैनर बदलकर छात्रों के साथ धोखा करता है। अर्थात हमारे वेबसाइट के अलावे सिर्फ हमारे मोबाइल नंबर से आप प्राप्त करें।

यह app बिल्कुल फ्री में हैं। Download Button करके Click डाउनलोड कर सकते हैं।






धन्यवाद 🙏 




Post a Comment

0 Comments